वाशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में एडॉब के चेयरमैन शांतानु नारायरण से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के शिक्षा, स्वास्थ्य और रिसर्च के क्षेत्र में टेक्नॉलाजी को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। इसके अलावा इस मुद्दे पर भी बात हुई कि भारत के युवा कितनी तेजी से स्टार्टअप सेक्टर को मजबूत कर रहे हैं। शांतनु ने भारत में निवेश करने की इच्छा जाहिर की।

क्या काम करती है एडॉब कंपनी?
एडॉब मुख्य रूप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी है। यह मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर का प्रोडक्शन करती है। इसका नाम कैलिफोर्निया के लॉस एल्टोस में स्थित अडोबी क्रीक नाम की जलधारा पर रखा गया है। यह धारा कंपनी के संस्थापकों के घरों के पीछे बहती थी। कंपनी का लोगो उसके संस्थापक जॉन वारनॉक की पत्नी मार्वा वारनॉक ने की है, जो खुद एक ग्राफिक डिजाइनर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here