मुंबईः बॉलिवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी क्रिकेटर केएल राहुल के साथ अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। अथिया एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाली गुलदस्ते के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर उनके चाहने वाले प्यार लुटा रहे हैं। उनके कई फेंस ने इस तस्वीर पर केएल राहुल का नाम लेकर कॉमेंट्स किए हैं।

दरअसल अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह गुलदस्ते के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, “आपके लिए।“ आपको बता दें कि अथिया शेट्टी ने अपने पोस्ट पर किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनके प्यार भरे अंदाज को देखकर लोगों ने इस पोस्ट को केएल राहुल से जोड़ दिया।

अथिया के एक फैंस ने लिखा है, “केएल राहुल के लिए है ये तो।“ वही उनके अन्य प्रशंसक ने लिखा, “केएल राहुल से शादी कर लो आप।“ वहीं, तमाम फैंस ने अथिया शेट्टी की तस्वीर पर खूब प्यार जताया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

आपको बता दें कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल अक्सर साथ नजर आते हैं। जिसके चलते उनके रिलेशनशिप की खबरों को मजबूती मिलती है। हालांकि, दोनों अपने रिश्ते पर कभी कोई बात नहीं की है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अथिया शेट्टी आखिर बार साल 2019 में फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here