टोक्यो: लवलिना बोरगोहेन के पंच ने टोक्योओलिंपिक में भारत के लिए एक पदक की उम्मीद जता दी है। लविलना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। 23 वर्षीय लवलिना ने महिलाओं की 69 किलोग्राम वेट कैटेगरी के प्री क्वार्टर फाइनल में जर्मनी की 35 साल की मुक्केबाज नादिने एपेट्ज को परास्त कर दिया। लवलिना ने यह बाउट स्प्लिट डिसिजन से 3-2 से जीता। तीनों राउंड में जजों का ओवरऑल फैसला लवलिना के पक्ष में रहा।

अब लवलिना पदक पक्का करने से महज एक कदम दूर हैं। आपको बता दें कि बॉक्सिंग में सेमीफाइनल में पहुंचते ही कम से कम ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो जाता है। अब लवलिना क्वार्टर फाइनल बाउट में 30 जुलाई को चाइनीज ताइपे की चिन निएन चेन से भिड़ेंगी।

आपको बता दें कि अब तक बॉक्सिंग में भारत की सिर्फ एक महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ही ओलिंपिक मेडल जीत पाई हैं। मेरीकॉम ने 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। मेरीकॉम टोक्यो ओलिंपिक में भी प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

वहीं शूटिंग इवेंट्स में भारतीय निशानेबाजों का निराशाजनक मंगलवार को भी जारी रहा। आज दो अलग-अलग इवेंट में भारत की चार जोड़ियों ने हिस्सा लिया लेकिन इनमें से कोई भी मेडल राउंड में नहीं पहुंच सकी। 10 मीटर एयर पिस्टल के मिस्क्ड इवेंट में मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी क्वालिफिकेशन राउंड-2 में सातवें स्थान पर रही। वहीं, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा की जोड़ी क्वालिफाइंग राउंड-1 में ही बाहर हो गई।

उधर,  दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वालारिवन की जोड़ी 10 मीटर एयर राइफल मेंक्वालिफिकेश राउंड में 12वें स्थान पर रही, जबकि अंजुम मुद्गिल और दीपक कुमार की जोड़ी 18वें स्थान पर रही।

बात टेबल टेनिस की करें, तो भारत के अचंता शरत कमल टेबल टेनिस के मेंस सिंगल्स में मेडल की होड़ से बाहर हो गए। उन्हें दुनिया के नंबर-1 सीड चीन के मा लोंग ने 4-1 से पराजित किया। मा लोंग ने पहला गेम 11-7 से जीता। शरत ने दूसरे गेम में 11-8 से जीत हासिल कर जोरदार वापसी की, लेकिन इसके बाद  चीनी खिलाड़ी ने कमल को कोई मौका नहीं दिया और अगले तीन गेम 31-11, 11-4, 11-4 से जीत लिया। इससे पहले भारत के हाथ एक और मेडल आते-आते रह गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here