मेकअप और स्किन प्रोडक्ट्स को स्टोर करते समय बरतें सावधानी

0
289

नई दिल्ली.
जिस तरह से मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स को सही तरह से लगाना जरूरी है, ठीक उसी तरह से इन्हें अच्छे से स्टोर करना भी महत्वपूर्ण है। हालांकि कई महिलाएं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं और अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं, जिसके कारण उनके मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स एक्सपायर होने से पहले ही खराब हो जाते हैं।

-अगर आपने परफ्यूम जैसे सुगंधित प्रोडक्ट्स को किसी ऐसी जगह पर रखा हुआ है,जहां उन पर धूप पड़ती है तो आपकी यह गलती उनके जल्द खराब करने का कारण बन सकती है। दरअसल, धूप की वजह से आपके सुगंधित प्रोडक्ट्स के केमिकल बॉन्ड टूटकर उन्हें खराब कर देते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप ऐसे प्रोडक्ट्स को किसी ठंडी जगह पर रखें। इसी तरह विटामिन-C युक्त प्रोडक्ट्स को धूप में रखने से बचना चाहिए।

-अक्सर महिलाएं स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके उन्हें बाथरूम में ही छोड़ देती हैं। वहीं कुछ महिलाएं तो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बाथरूम में ही रखती हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। दरअसल, बाथरूम में मौजूद गर्मी और ह्यूमिडिटी के कारण स्किन केयर प्रोडक्ट्स के खराब होने की संभावना अधिक रहती है। इसके अलावा अगर प्रोडक्ट्स खुले हैं तो उनमें कीटाणु पनपने लगते हैं।

-कई बार कम जगह होने के कारण महिलाएं मेकअप और स्किन केयर की पैलेट्स एक के ऊपर एक रख देती हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। इस तरह वे ऊपर वाली पैलेट्स को ही बार-बार इस्तेमाल करती रहती हैं और उन्हें इस बात का अहसास नहीं होता कि उनके पास मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में काफी कुछ हैं। इस तरह कई प्रोडक्ट्स बिना इस्तेमाल के ही एक्सपायर हो जाते हैं।

-कई महिलाएं यह गलती भी करती हैं कि वे एक ही ड्रायर में कई तरह के मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स को एक साथ रख देती हैं। इस तरह प्रोडक्ट्स को रखना भले ही आपको आसान लगे, लेकिन वास्तव में इस तरह आप उन्हें खराब कर रही हैं। इस दौरान अगर आपका कोई भी प्रोडक्ट गलती से खुला रह जाए तो इससे अन्य सभी प्रोडक्ट्स खराब हो जाते हैं। इसके अलावा आपके प्रोडक्ट्स टूट भी सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here