नई दिल्ली.
चीन की दिग्गज कंपनी अलिबाबा की समर्थित रोबोटैक्सी कंपनी AutoX ने अपनी ड्राइवर विहीन गाड़ियों के लिए एक नया सिस्टम घोषित किया है। नया सिस्टम अपने प्रतिस्पर्धियों के मौजूदा प्लेटफॉर्म से बेहतर है और यह पहले से ज्यादा शक्तिशाली हार्डवेयर के आता है।
कंपनी ने कथित तौर पर शंघाई में एक इवेंट में एक नया ड्राइवरलेस सिस्टम पेश किया है, जो मौजूदा सिस्टम का अपग्रेड है। इस सिस्टम को कंपनी AutoX Gen5 यानी जनरेशन 5 कह रही है। जाहिर है अगली पीढ़ी का सिस्टम होने के नाते इसमें कई अपग्रेड्स शामिल होंगे। ड्राइवरलेस ड्राइविंग सिस्टम के लिए सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है और कंपनी का कहना है कि यह सिस्टम अब पहले से ज्यादा सुरक्षित भी है। बता दें कि कंपनी ने कथित तौर पर दिसंबर 2020 में चीन में अपनी ड्राइवरलेस टैक्सियों के लिए टेस्ट-रन शुरू करने की घोषणा की थी।
इसके फीचर्स की बात करें, तो यह सिस्टम 50 सेंसर और 2200 TOPS कंप्यूटिंग पावर से लैस एक व्हीकल कंट्रोल यूनिट के साथ आता है। इसमें 28 कैमरे लगे हैं और साथ ही यह छह हाई-रेज LiDAR और 4D RADAR के साथ आता है, जो 0.9-डिग्री रिज़ॉल्यूशन के साथ वाहन के चारों ओर पूरे 360 डिग्री को कवर करते हैं। इन LiDAR और कैमरा सिस्टम की बदौलत सिस्टम यह सुनिश्चित करता है कि गाड़ी के लिए कोई ब्लाइंड स्पॉट न बचे।
बता दें कि AutoX ने 2016 में कारोबार शुरू किया था और कंपनी उसके बाद से लगातार रोबोटैक्सी पर विकास जारी रख रही है। कंपनी केवल चीन में बिजनेस नहीं करती है। इसकी टीम चीन से बाहर वैश्विक स्तर पर विभिन्न शहरों में भी फैली हुई है।