काठमांडूः नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा नेपाल के नए प्रधानमंत्री होंगे। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने देउबा को दो दिन के अंदर देउबा को प्रधानमंत्री नियुक्त करने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने भंग पड़ी संसद को बहाल करने का आदेश भी दिया है। इस आदेश के साथ ही मुख्य न्यायाधीश चोलेंद्र शमशेर राणा की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने एक सप्ताह तक इस मामले पर सुनवाई बंद कर दी।

आपको बता दें कि राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सिफारिश पर 22 मई को संसद भंग कर दी थी। पिछले पांच महीने में नेपाली संसद दूसरी बार भंग की गई थी। विद्या देवी भंडारी ने 12 और 19 नवंबर को संसद का चुनाव कराने का भी ऐलान किया था।

विद्या देवी भंडारी इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में 30 से ज्यादा याचिकाएं दायर की गईं थी, जिसमें संसद को बहाल करने और कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की गई थी।

नेपाल गत वर्ष दिसंबर से राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है। नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में मचे घमासान की वजह से राष्ट्रपति ने पहले 20 दिसंबर को 2020 तत्कालीन प्रधानमंत्री ओली की सलाह पर संसद भंग करके 30 अप्रैल और 10 मई को ताजा चुनाव कराने का ऐलान किया था, लेकिन फरवरी 2021 में कोर्ट ने संसद को बहाल कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here