ये इलेक्ट्रिक बाइक अगले साल लगाएगी रेस

0
331

नई दिल्ली.
सबसे तेज बाइक की रेस में अब इलेक्ट्रिक बाइक्स भी पीछे नहीं। आए दिन हो रहे अनुसंधानों के बूते यूनाइटेड किंगडम की व्हाइट मोटरसाइकिल कंपनी ने 2022 तक दुनिया की सबसे तेज बाइक बनाने का दवा किया है। यह कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक बाइक WMC250EV स्पीड टेस्ट के लिए अगले साल पूरी तरह तैयार हो जाएगी।

इस प्रोटोटाइप बाइक को बेहद अलग एयरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। बाइक का डिजाइन सकेंड जनरेशन सुजुकी हायाबुसा से प्रेरित है। इस बाइक के डिजाइन की बेहद खास बात यह है कि इसके बीच में खुली जगह है, जो एयर डक्ट का काम करता है। ऐसा डिजाइन हवा के दबाव को कम करने के लिए बनाया गया है।

बताया जाता है कि ये इलेक्ट्रिक बाइक Moto GP रेसर मैक्स बिआगी द्वारा बनाई गई 367 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के रिकॉर्ड को तोड़ कर 400 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पर चलेगी। कंपनी का दवा है कि बाइक का एयरोडायनामिक डिजाइन सुजुकी हायाबुसा से 70 प्रतिशत ज्यादा बेहतर है। इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी के साथ इस बाइक का कुल वजन 300 किलोग्राम है। ये सजूकी हायाबुसा की तुलना में 40 किलोग्राम अधिक भारी है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों पहियों में इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं। पिछले पहिये में 30 किलोवाट और सामने के पहिये में 20 किलोवाट क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है। दोनों इलेक्ट्रिक मोटर कुल 134 bhp की पॉवर जनरेट करते हैं। हालांकि, ये हायाबुसा के मुलाबले कम है लेकिन कंपनी का दावा है कि ट्रैक पर बाइक गति हासिल करने में सक्षम होगी। दावा किया गया है कि कंपनी अपने फाइनल प्रोडक्ट में बाइक की पॉवर को बढ़ाएगी। इस इलेक्ट्रिक बाइक का स्पीड टेस्ट बोलीविया के समतल मैदान में किया जाएगा।

इस बाइक में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिससे बाइक अपने पुर्जों को अपने आप ही लुब्रिकेट करती रहती है। बाइक में सामने 340mm एक ड्यूल डिस्क और पीछे 310 mm का सिंगल डिस्क ब्रेक लगाया गया है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स और पेरेली के टायर लगाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here