दोबारा डीजल इंजन पेश करने वाली है मारुति सुजुकी

0
147

नई दिल्ली.
मारुति सुजुकी इंडिया 2022 तक अपनी कारों के साथ दोबारा डीज़ल इंजन पेश करने वाली है। कंपनी पिछले करीब एक साल से भी ज़्यादा समय से हरियाणा स्थित अपनी मानेसर फैक्ट्री में नए डीज़ल इंजन पर काम कर रही है।

वैसे यह कोई नया इंजन नहीं है, 2018 में कंपनी ने 1.5-लीटर डीडीआईएस 225 डीज़ल इंजन सिआज़ और अर्टिगा के लिए पेश किया था, जिसे सुज़ुकी ने इन-हाउस तैयार किया था। लेकिन अप्रैल 2020 में कपनी ने अपने सभी वाहनों में डीज़ल इंजन देना बंद कर दिया था, क्योंकि बीएस6 नियमों के आने पर डीज़ल इंजन को इस मानक में बदलना कंपनी के लिए बहुत महंगा पड़ रहा था, खासतौर पर छोटी कारों के लिए।

रिपोर्ट की मानें तो इंडो-जैपनीज वाहन निर्माता बीएस6 मानकों वाले 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की वापसी का प्लान बना रही है और जिस कार को संभावित रूप से सबसे पहले यह इंजन मिलेगा, वह मारुति सुज़ुकी एक्सएल6 होगी। अनुमान है कि इसके बाद कंपनी विटारा ब्रेज़ा, अर्टिगा और सिआज़ के साथ भी यह इंजन उपलब्ध कराएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्सएल6 को संभवतः सबसे पहले नया इंजन मिलेगा जिसके बाद लाइन-अप में विटारा ब्रेज़ा की बारी आएगी। यहां तक कि डीज़ल विटारा ब्रेज़ा को 2022 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद संभावित रूप से अर्टिगा एमपीवी और सिआज़ सेडान के साथ भी यह इंजन दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here