सोनिया राठी ने कहा-दिल का टूट जाना बहुत डरावना

0
1033

मुंबई.
एकता कपूर की ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ में सिद्धार्थ शुक्ला को मेन लीड के तौर पर औरफीमेल लीड के लिए मेकर्स ने पहले शहनाज गिल को सिलेक्ट किया था, लेकिन किसी कारण उन्हें सोनिया राठी से रिप्लेस करना पड़ा। यह खबर आने के बाद फैंस बहुत दुखी थे। सीरीज से सिद्धार्थ शुक्ला का नाम जुड़ने के बाद से ही सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का नाम भी गूंजने लग गया था, पर सोनिया राठी ने बाजी मार ली।

सोनिया अभिनय के क्षेत्र में किस्मत आजमाने के लिए अमेरिका से भारत आईं। सोनिया बताती हैं, ‘अभिनय में मेरी रुचि हमेशा से रही है। मैंने कॉलेज में कई नाटकों में काम किया है। न्यू यार्क में कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी में आने के साथ ही मैं एक्टिंग की क्लास लेती रही। मैं हमेशा से भारत में काम करना चाहती थी। भारत आकर आडिशन दिए। यहां सबसे अच्छी चीज ये है कि आडिशन के वक्त कास्टिंग डायरेक्टर आपके साथ काम करते हैं। वे फीडबैक देते हैं और बताते हैं कि किस तरह आडिशन देना है’। एक्टिंग में सक्रिय अपने बड़े भाई अंकुर राठी से मिलने वाली मदद पर सोनिया कहती हैं, ‘वो मेरे बड़े भाई हैं। उन्होंने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है।’

रोमांस और दिल टूटने के अनुभवों के बारे में सोनिया (हंसते हुए) बताती हैं, ‘मेरी पर्सनल लाइफ बहुत बोरिंग है। मैं कभी रिलेशनशिप में नहीं रही। कभी-कभी दोस्त और करीबी भी दिल तोड़ देते हैं। दिल टूटना डरावना है, लेकिन हर रिश्ते के बनने या बिगडऩे से कुछ न कुछ सीख भी मिलती है और हम आगे बढ़ते हैं। मुझे अभी तक कोई ऐसा बंदा ही नहीं मिला, जिसके साथ रोमांटिक हो सकूं। हां, बॉलीवुड की फिल्में देखते हुए बड़ी हुई हूं। इसलिए दिल से रोमांटिक हूं। मौका मिला तो मैं स्क्रीन पर रणबीर कपूर के साथ रोमांस करना चाहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here