file Picture

दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है, लेकिन इसके कारण होने वाली मौतें अभी भी चिंता की वजह बनी हुई हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में  पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण 80,834 नए मामले सामने आए। देश में इस महामारी से होने वाली मौतों की दर बढ़कर 1.26 प्रतिशत हो गई है।

इस बीच शनिवार को 34 लाख 84 हजार 239 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 25 करोड़ 31 लाख 95 हजार 48 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफा होने से देश में रिकवरी रेट बढ़कर 95.26 फीसदी हो गया है। वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.49 प्रतिशत रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 80,834 नए मामले आए। इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 39 हजार 989 हो गया। इस दौरान एक लाख 32 हजार 62 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 54 हजार 531 कम होकर 10 लाख 26 हजार 159 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3303 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 70 हजार 384 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here