‘छोरी’ में कयामत ढाएंगी नुसरत भरूचा

0
1603

मुंबई.
देश सहित विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद फिल्मों और टेलीविजन की शूटिंग पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे। महाराष्ट्र में कुछ शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत मिलने के बाद कई प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू हो सकती है। खबर सामने आ रही है कि दिग्गज अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने अपनी अगली फिल्म ‘छोरी’ के लिए डबिंग का काम शुरू कर दिया है। वह फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

फिल्म का 40 दिनों का शूट शेड्यूल दिसंबर में समाप्त हुआ है। फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश के एक छोटे शहर में की गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म के किरदार में खुद को ढालने के लिए अभिनेत्री को काफी मेहनत करनी पड़ी है। फिल्म की शैली को समझने के लिए नुसरत ने एक के बाद 10 हॉरर फिल्में देखी हैं। नुसरत को हॉरर फिल्में डरावनी लगती हैं, फिर भी उन्होंने अपने टास्क को पूरा किया।

यह एक हॉरर ड्रामा फिल्म है और मराठी फिल्म ‘लापाछ्प्पी’ की हिन्दी रीमेक है। पिछले साल नुसरत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म की कहानी नुसरत के पात्र के इर्द-गिर्द घूमेगी। पटकथा विशाल कपूर ने लिखी है, जिन्होंने इसकी ऑरिजनल फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी थी। इस फिल्म का निर्देशन विशाल फूरिया द्वारा किया जा रहा है।
नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘हुड़दंग’ में नजर आएंगी। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सनी कौशल दिखने वाले हैं। इस

अभिनेत्री को अक्षय कुमार अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘राम सेतु’ में भी देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। इस फिल्म में नुसरत, अक्षय की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘जनहित में जारी’ में भी देखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here