देश में कोरोना वायरस की रफ्तार नियंत्रण में है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान इसके दैनिक मामलों में थोड़ी सी वृद्धि देखने को मिली है, लेकिन लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख से कम रहा। इस दौरान 92,596 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई और 2219 लोगों की संक्रमण की वजह से जान गई। वहीं राहत की बात यह रही कि इस दौरान एक लाख 62 हजार 664 संक्रमित ठीक हो गए।
अब बात एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या की बात करें, तो बीते दिन इसमें 72,287 की कमी रिकॉर्ड की गई। देश में पिछले 15 दिनों में एक्टिव केसों में करीब 13 लाख 50 हजार की कमी हुई है। देश में 24 मई को 25.81 लाख एक्टिव केस थे, जो अब घटकर 12.31 लाख रह गए हैं।