‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ की मोना सिंह टीवी पर कर रहीं वापसी

0
462

मुंबई.
मोना सिंह टीवी की दुनिया की चर्चित अभिनेत्री हैं। मोना को लोकप्रिय सीरियल ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से लोकप्रियता हासिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है। अब जानकारी सामने आ रही है कि मोना पांच साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि वह क्राइम पर आधारित शो ‘मौका-ए-वारदात 2’ में बहुत जल्द नजर आ सकती हैं। वह इस शो को होस्ट करती दिखेंगी।

एक सूत्र ने कहा, “अभिनेत्री रश्मि देसाई की भी इस प्रोडक्शन हाउस के साथ बातचीत चल रही थी, लेकिन आखिरकार मोना को शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। इससे पहले मोना ने नौ साल पहले क्राइम थ्रिलर ‘CID’ में काम किया था। वह फिर से एक क्राइम पर आधारित शो में अलग अवतार में दिखेंगी।

मोना ने खुद इंटरव्यू में बताया, “हां, यह सही है कि मैं ‘मौका-ए-वारदात 2’ में काम करने वाली हूं। क्राइम पर आधारित प्रोजेक्ट हमेशा से ही उत्सुकता बढ़ाता है और यह काफी मजेदार प्रोजेक्ट है। अभी हम शो की डिटेल्स पूरा करने पर काम कर रहे हैं। सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद शो की शूटिंग शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि शो को शूट करने के लिए लोकेशंस को अभी तय नहीं किया गया है। मोना इस शो के जरिए क्राइम के कई रहस्यों को सुलझाते हुए नजर आएंगी।

‘मौका-ए-वारदात’ के पहले सीजन में भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज तिवारी, हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और रवि नजर आए थे। इसका पहला सीजन पिछले साल आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here