दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन मात्र 6,999 रुपए का

0
245

नई दिल्ली.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi का एक स्मार्टफोन दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। काउंटरपॉइंट रिसर्च ग्लोबल हैंडसेट मॉडल ट्रैकर के अनुसार शाओमी का Redmi 9A स्मार्टफोन 2021 के पहले तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना है। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने कहा कि Redmi 9A, Redmi 9A और Redmi Note 9 की जबरदस्त बिक्री के कारण शाओमी ग्लोबली 150 डॉलर के प्राइस बैंड में टॉप पर रही और इस सेगमेंट में 19 प्रतिशत का शेयर हासिल किया।

बता दें कि शाओमी ने Redmi 9A स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में ‘देश का स्मार्टफोन’ टैगलाइन के साथ पेश किया गया था और इसे भारत में सितंबर 2020 में 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया था। इसके 2जीबी रैम और 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए और 3जीबी रैम और 32 जीबी वाले फोन की कीमत 7,499 रुपए है। यह फोन MediaTek Helio G25 octa-core प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 6.53 इंच का HD+ TFT-IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कैमरे की अगर बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डुअल सिम वाला फोन माइक्रोएसडीकार्ड के साथ आता है जिसमें 512 जीबी तक के कार्ड का सपोर्ट दिया गया है।

यह फोन 4GB+64GB और 4GB+128GB दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है और इसमें 6.53 इंच का HD+ Dot Drop डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here