कोरोना संकट से जूझ रहे दिल्लीवासियों के लिए चार बड़ी घोषणाएं की है। अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को मुफ्त राशन, मौत पर मुआवजा और प्रभावित परिवारों को पेंशन जैसी घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि इन घोषणाओं से लोगों को काफी राहत मिलेगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार 72 लाख लोगों को पांच किलो राशन देती है, जो इस महीने मुफ्त दिया जाएगा। इस तरह से दिल्ली सरकार पांच किलो देगी और पांच किलो प्रधानमंत्री योजना के तहत यानी कुल 10 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं। इन्हें भी राशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली बार भी हमने ऐसा ही किया था और इस बार भी ऐसा ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है। हम ऐसे लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा देंगे। साथ ही ऐसे परिवारों को ढाई हजार रुपए महीना पेंशन भी दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि जिन बच्चों ने कोरोना के चलते अपने माता-पिता को खो दिया है, उन्हें 2,500 रुपए महीने दिए जाएंगे। ये मदद उन्हें 25 साल की उम्र तक दी जाएगी। इसके अलावा उन्हें मुफ्त शिक्षा भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने ईमानदारी से काम किया और भ्रष्टाचार को कम किया है। उस तरह से जो बचत हुई है, उसी से हम इन घोषणाओं को पूरा करेंगे।