मुंबई.
भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर ने भारी तबाही मचाई है। मामलों में हालिया उछाल से पता चला है कि वायरस देश के दूरदराज के हिस्सों में भी जा रहा है और कई वंचित समुदायों को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में अभिनेत्री संजना सांघी भी कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आईं हैं। वह भारत के दूरदराज के हिस्सों में वंचित समुदायों के बच्चों और परिवारों की मदद के लिए एनजीओ सेव द चिल्ड्रन के साथ सहयोग करेंगी। अपने प्रोटेक्ट ए मिलियन मिशन के माध्यम से, उन्होंने ऐसे एक मिलियन लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है।
संजना ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों से मानवता के तौर पर लोगों का समर्थन करने की अपील की। उन्होंने एक वीडियो साझा किया, जिसमें कहा “एक साथ हम सबसे अयोग्य और कमजोर समुदायों को ऑक्सीजन, महत्वपूर्ण देखभाल, आवश्यक दवा, मनो-सामाजिक सहायता और पोषण पैकेज के रूप में कोविड सहायता प्रदान करेंगे, जो बच्चे हैं और भारत के 57 जिलों में दूरदराज के हिस्सों में उनके परिवार। हमारा लक्ष्य ऐसे दस लाख बच्चों और परिवारों तक पहुंचना है और हम आपके बिना ऐसा नहीं कर सकते।’
फिल्म दिल बेचारा से बड़े परदे पर बतौर लीड हीरोइन डेब्यू करने वाली संजना सांघी एक बेहद ही ब्यूटीफुल और टैलेंटेड हीरोइन है। फिल्म में उन्होंने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत थे, जो अब इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। सुशांत के साथ फिल्म दिल बेचारा में काम करने से पहले भी संजना रणबीर कपूर और नरगिस फखरी स्टारर फिल्म रॉकस्टार में नजर आ चुकी हैं, जिसमें संजना ने नरगिस फखरी की बहन का किरदार निभाया था। इसके अलावा फिल्म हिन्दी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों में भी संजना सांघी के छोटे-छोटे रोल्स अदा किए हैं।