‘बबीता जी’, यह आपने क्या कह दिया, गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज

0
324

मुंबई.
टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम अभिनेत्री मुनमुन दत्ता के खिलाफ एफआईआर सेक्शन 153 ए, 295ए भारतीय दंड संहिता व धारा 3(1)(आर), 3(1)(एस), 3(1)(यू) अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। नेशनल अलायंस फॉर शेड्यूल क्लास हयूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन की शिकायत पर थाना शहर हांसी की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

बता दें कि अभिनेत्री मुनमुन दत्ता उर्फ बबीता ने इंस्टाग्राम की एक वल्गर सोसायटी नाम के चैनल पर एक वीडियो डाला था। हालांकि गलती का एहसास होते ही मुनमुन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया था। मगर नेशनल अलायंस फॉर शेड्यूल क्लास ह्यूमन राइट्स के संयोजक रजत कलसन ने 11 मई को हांसी की पुलिस अधीक्षक को एक लिखित शिकायत व आरोपी मुनमुन दत्ता की वीडियो वाली सीडी प्रस्तुत की थी जिस पर हांसी की पुलिस अधीक्षक निकिता गहलोत ने थाना शहर हांसी को एफआइआर दर्ज करने के आदेश दे दिए ।

मुनमुन इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हैं। उनके 34 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उन्हें ‘बबीता अय्यर’ की भूमिका के लिए जाना जाता है। उन्होंने मॉडलिंग से शुरुआत की और उसके बाद उन्होंने साल 2004 में आए शो हम सब बाराती में एक्टिंग डेब्यू किया था। वो कमल हासन की फिल्म मुंबई एक्सप्रेस में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म हॉलीडे में भी नजर आईं।

एक्ट्रेस के इस वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जताई, तो माफी मांगते हुए मुनमुन दत्ता ने बयान भी जारी किया था। उन्होंने लिखा था कि यह एक वीडियो के संदर्भ में है जिसे उन्होंने कल पोस्ट किया था, जहां उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं कहा गया था। उनकी भाषा के अवरोध के कारण, उन्हें सही मायने में शब्द का मतलब नहीं पता था। जब उन्हें इसका मतलब पता चला तो उन्होंने तुरंत उस पार्ट को हटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here