इंस्टाग्राम की नई सुविधा, यूजर्स की स्टोरी में अपने-आप कैप्शन जुड़ जाएंगे

0
263

नई दिल्ली.
इंस्टाग्राम अब यूजर्स को स्टोरीज के लिए कैप्शन स्टिकर जोड़ने की अनुमति देगा। इस नए फीचर के आने बाद अब यूजर्स की स्टोरी में अपने-आप कैप्शन मतलब टैक्स्ट जुड़ जाएंगे। हालांकि यह फीचर अभी भारत में लॉंच नहीं किया गया है, बल्कि कुछ चुनिन्दा अंग्रेजी भाषी देशों में ही किया गया है। उम्मीद है कि यह फीचर भारत में भी जल्दी ही देखने को मिलेगा।

जानकारी के अनुसार, फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी अन्य देशों में अधिक भाषाओं के समर्थन के साथ फीचर को पेश करने पर काम कर रही है। इस प्रकार अभी इस फीचर से जब यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद कैप्शन स्टिकर पर क्लिक करेंगे तो वीडियो पर अपने आप टैक्स्ट जुड़ जाएंगे। यह फीकहर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी हो सकता है जिन्हें सुनने में समस्या है या बिना ध्वनि के वीडियो देखना चाहते हैं। यह फीचर पहले से ही IGTV और Instagram के थ्रेड ऐप पर उपलब्ध है। ट्रांसक्राइब्ड कैप्शन में आमतौर पर एक समान-ध्वनि वाला शब्द जोड़ा जाता है या इसमें व्याकरण संबंधी त्रुटियां शामिल होती हैं।

इसके अलावा आप उन टैक्स्ट को एडिट भी कर सकते है और फॉन्ट तथा उनका कलर भी चेंज कर सकते है। हालांकि अभी इसमें टेक्स्ट को हाइलाइट करने के लिए वर्तमान में कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। लेकिन यूजर्स वैकल्पिक रूप से ड्रॉ टूल या कैप्शन के पीछे स्टिकर का उपयोग कर सकते हैं ताकि उन्हें देखने में आसानी हो।

साथ ही आपको बता दें कि Instagram अपने प्लेटफॉर्म पर अभद्र भाषा और ऑनलाइन दुर्व्यवहार से निपटने के अपने प्रयासों पर जोर दे रहा है। अभी इंस्टाग्राम पर गोपनीयता सेटिंग्स में फिल्टर सक्रिय किया जा सकता है। जी हां, यूजर्स द्वारा उन शब्दों, वाक्यांशों और इमोजी को शामिल करने के लिए अनुकूलित किया जा सकता है जिन्हें वे अपने मैसेज रिक्वेस्ट को प्राप्त करने से रोकना या उनसे बचना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here