अमेरिका की एक अदालत ने अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयर्ड की हत्या के मामले में आरोपी पुलिसकर्मी को करार दे दिया है। वॉशिंगटन की हेनेपिन काउंटी कोर्ट ने पुलिसकर्मी डेरेक चाउविन को सभी तीन मामलों में दोषी पाया। जूरी ने डेरेक चाउविन को सरे दर्जे की गैर-इरादतन हत्या, तीसरे दर्जे की हत्या और दूसरे दर्जे की निर्मम हत्या का दोषी माना है।
आपको बता दें कि अमेरिकी कानून में दूसरे दर्जे की गैर-इरादतन हत्या में अधिकतम 40 साल की सजा, तीसरे दर्जे की हत्या में 25 साल की सजा और दूसरे दर्जे की निर्मम हत्या में 10 साल की सजा या 20 हजार डॉलर जुर्माने का प्रावधान है। इस तरह से डेरेक चाउविन को जेल में 75 साल गुजारने पड़ सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि ये सभी सजा एक साथ चलेगी या फिर अलग-अलग।
कोर्ट द्वारा दोषी करार दिया गया डेरेक चाउविन को मंगलवार की रात मिनेसोटा के अति सुरक्षा वाले जेल ओक पार्क हाइट्स में शिफ्ट कर दिया गया। यदि चाउविन की सभी सजाएं एक साथ चलती हैं तो उसे जेल में कम से कम साढ़े 12 और अधिकतम 40 साल गुजारना पड़ सकता है।
आपको बता दें कि अफ्रीका एवं अमेरिका के नागरिक जॉर्ज फ्लॉयर्ड की हत्या के विरोध में अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में प्रदर्शन हुआ था। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें दोषी पुलिसकर्मी उसके गर्दन के ऊपर अपना घुटना दबाए दिखा था। वीडियो में फ्लॉयड को सांस न लेने की शिकायत करते भी सुना गया था।