पश्चिम बंगाल में सियासी पारी चरम पर है। राज्य में पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो चुका है और दो दिन बाद यानी एक अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग होगी। दूसरे चरण में राज्य की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में वोटिंग होगी, जहां से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी उम्मीदवार हैं।

चुनावी समर में एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) दोनों ही पार्टियां पहले ज्यादा हमलावर हो गई हैं। इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने सोमवार को शुभेदु अधिकारी के परिवार पर निशाना साधा, अधिकारी ने भी ममता पर पलटवार किया। ममता ने अधिकारी पर हमला बोलते हुए कहा कि अधिकारी परिवार की हालत ऐसी हो जाएगी कि वह न घर का रहेगा, न घाट का। वहीं अधिकारी ने ममता पर अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण करने का आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया कि बेगम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना देंगी।

मुख्यमंत्री ममता ने नंदीग्राम में सोमवार को रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार की शुरूआत की। इस दौरान ममता व्हीलचेयर पर थीं। आपको बता दें कि ममता नंदीग्राम से अपना नामांकन करने के दौरान कार में चढ़ते समय घायल हो गई थीं। उसी समय से वह व्हीलचेयर पर हैं। ममता ने बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत के बहाने गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बहन की मौत कैसे हुई? हमारी पार्टी महिलाओं के खिलाफ हिंसा को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करती है। उन्होंने कहा कि हम शाह पूछते हैं कि बंगाल की हालत कितनी खराब है? मैं उनसे पूछती हूं कि उत्तर प्रदेश की हालत कैसी है? वह बताएं कि हाथरस में क्या हालात हैं?

उन्होंने कहा कि लोगों से कहा कि यदि आपने बीजेपी को वोट दिया, तो आपको राज्य से बाहर निकाल देंगे। बीजेपी बाहरी गुंडों के जरिए बंगाल की हर चीज पर कब्जा करना चाहती है। वह बंगाल के अस्तिस्व पर भी कब्जा करना चाहती है। अब आइए आपको बताते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत का क्या है मामलाः बीजेपी ने लगभग एक महीना पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं पर घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप लगाया था। यह महिला उत्तर 24 परगना में बीजेपी कार्यकर्ता की 85 साल की मां शोभा मजमूदार थी, जिनका सोमवार को निधन हो गया।

उधर शाह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि बंगाल की बेटी की मौत से दुखी हूं। टीएमसी के गुंडों ने उनसे मारपीट की थी। मजूमदार परिवार का दर्द ममता दीदी को लंबे समय तक परेशान करेगा। बंगाल हिंसामुक्त कल के लिए लड़ेगा, ताकि हमारी माताओं और बहनों को सुरक्षित भविष्य मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here