बहुत आग है इस डेब्यू में, शनाया कपूर पर प्रशंसकों का दिल आया

0
472

मुंबई. 2020 में लंबे लॉकडाउन और कोविड-19 के कारण, कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने में असफल रहे, लेकिन इस साल कुछ स्टारकिड्स का फिल्मों में एंट्री का सपना सच होता दिख रहा है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का है।

शनाया को फिल्म मेकर करण जौहर अपनी फिल्म से लॉन्च करेंगे, जिसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया पर कर दिया है। करण ने शनाया का एक वीडियो शेयर कर इस बात को कंफर्म कर दिया है कि इस साल जुलाई से शनाया अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर देंगी। शनाया ने भी इस बात पर खुशी जताते हुए करण को धन्यवाद दिया है। उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। इस न्यूज को ब्रेक करने के लिए शनाया ने जो तरीका चुना, वो इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस बाला ने इंस्टाग्राम पर एक से बढ़कर एक हॉट अवतार की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं,जिन्हें देख लोगों का बुरा हाल हो रहा है।

बता दें कि शनाया जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में भी असिस्टेंट निर्देशक थीं। हाल ही में शनाया ने अपना सोशल मीडिया प्रोफाइल पब्लिक किया था जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोविंग बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here