एक ओर जहां ज्यादातर कार निर्माता कंपनिया SUV कारों को बाजारों में उतार रही है, वहीं Maruti Suzuki हैचबैक और छोटी कारों पर फोकस कर रही है। इसके पीछे कंपनी का इरादा भारत जैसे बाजारों में अपनी पोजीशन मजबूत रखना है।

आपको बता दें कि भारत में बजट कारों को ज्यादातर लोग पसंद करते हैं और मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) भारतीय बाजार में सबसे सफल कारों में से एक है। कम कीमत के कारण इस कार की खूब बिक्री होती है। अब कंपनी भारत में इसका नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस साल के अंत तक इसे भारतीय बाजार में उतार देगी।

New Alto कई बदलाव के साथ भारतीय बाजार में उतरेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्टो का नया मॉडल HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसका इस्तेमाल वैगन आर और एस-प्रेसो में किया जाता है। यह कार 660cc नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 49bhp पावर जेनेरेट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here