सैमसंग का आज खास इवेंट… Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 हो सकते हैं लॉन्च

0
155

नई दिल्ली. सैमसंग Galaxy A-Series के नए स्मार्टफोन ला सकती है। इसके लिए आज बुधवार को गैलेक्सी ऑसम अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया गया है। इस इवेंट की कंपनी के YouTube चैनल पर लाइवस्ट्रीमिंग होगी। यह इवेंट शाम 7.30 बजे शुरू होगी। इवेंट में Galaxy A52 और Galaxy A72 स्मार्टफोन लॉन्च होने की संभावना है। दोनों ही स्मार्टफोन हायर रिफ्रेश रेट और शानदार कैमरे के साथ आ सकते हैं।

यह है खासियत-
-सैमसंग गैलेक्सी A52 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन का 4G मॉडल क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से पावर्ड हो सकता है। फोन के 5G वेरियंट में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर दिया जा सकता है। स्मार्टफोन 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन के बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप हो सकता है। फोन के बैक में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस औरर 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हो सकता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है।

– Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले FHD+ रेजॉलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन के 5G वेरियंट में 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले सैमसंग गैलेक्सी A52 की कीमत 26,499 रुपये हो सकती है। वहीं, 8 जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये हो सकती है। इसी तरह, Samsung Galaxy A72 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये हो सकती है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि यह स्मार्टफोन्स के 4G वेरियंट की कीमत है या 5G वेरियंट्स की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here