अगर हम बात टेक्टनोलॉजी की करें तो आने वाला वक्त रफ्तार का होगा. यानी 5जी की होगा. 5जी एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो पलक झपकते पूरी दुनिया से आपको रूबरू करा देगा. ऐसे में इस तकनीक के लिए इस्तेमाल होने वाले फोन का भी खासा महत्व होगा. अब तमाम बड़ी बड़ी कंपनियां 5जी स्मार्टफोन बनाने में जुटी है. कई ऐसे फोन बाजार में आ चुके हैं. ऐसा ही एक स्मार्टफोन है जिसने बाजार में धूम मचाई हुई है. सबसे महंगे 6.7 इंच वाले आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) ने अमेरिका के 50 में से 49 राज्यों में सबसे लोकप्रिय 5जी फोन होने का खिताब जीता है. पीसीमैग के मुताबिक, पेरेंट कंपनी ओक्ला स्पीडटेस्ट डॉट नेट और रिसर्च फर्म एम साइंस से प्राप्त आंकड़ों के हवाले से इंटरनेट की मदद से 23 जनवरी तक इस फोन की बिक्री (iPhone 12 Pro Max Sale) पर नजर रखने के बाद मिले आंकड़ों के आधार पर फोन को यह खिताब दिया गया.
एम साइंस द्वारा अमेरिका में 5जी फोन की संचयी बिक्री को ट्रैक किया जाता है. इस नए फ्लैगशिप 5जी आईफोन 12 (iPhone 12) सीरीज को अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया गया था और इसके कुछ ही दिनों बाद पता चला कि प्रो और प्रो मैक्स मॉडल उपभोक्ताओं को सफलतापूर्वक अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. आईफोन 12 प्रो मैक्स के बाद आईफोन 12 दूसरा सबसे अधिक लोकप्रिय 5जी स्मार्टफोन है, जबकि आईफोन 12 प्रो तीसरे पायदान पर है.
आईफोन 12 प्रो मैक्स में मिलते हैं कमाल के फीचर
आईफोन 12 प्रो में आईफोन 12 प्रो मैक्स में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. फोन में A14 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है. ये कहा जा रहा है कि ये दुनिया का पहला 5 नैनोमीटर चिपसेट वाला फोन है. एपल ने कहा है कि ये चिपसेट 50 प्रतिशत ज्यादा तेज है जो आपको एंड्रॉयड फोन में मिलता है. फोन 5G सपोर्ट के साथ भी आता है. इसका रेजोल्यूशन 2778×1284 पिक्सल है.
कैमरे की अगर बात करें तो आईफोन 12 प्रो मैक्स में 12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. जिसमें दो वाइड एंगल सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर है. ये 5X जूम को सपोर्ट करता है. सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. आईफोन 12 प्रो में वीडियो रिकॉर्डिंग भी काफी बेहतरीन है. कैमरा अच्छे से ऑटोफोकस करता है. वहीं एक्सपोज़र और कलर भी आपको काफी बेहतरीन मिलते हैं.
आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत
बता दें कि भारत में आईफोन 12 प्रो मैक्स की कीमत 1,29,900 रुपये है. इसमें आपको 128 जीबी वेरिएंट मिलता है. जबकि 256 जीबी वेरिएंट के लिए आपको 1,39,900 रुपये देने होंगे. फोन 512 जीबी वेरिएंट के साथ भी आता है जिसकी कीमत 1,59,900 रुपये है.