मुंबईः अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले कमजोर संकेतों का असर आज घरेलू शेयर बाजार में भी दिखा तथा हेल्थ केयर बैंकिंग और वित्त जैसे समूहों में मुनाफा वसूली से घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सजेंच का सेंसेक्स 400 अंक और एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105 अंक फिसल कर बंद हुआ।
सेंसेक्स 400.34 अंक गिरकर 5170 3.83 अंक पर रहा। वहीं 104. 55 अंक लुढ़कर 1520 8.90 अंक पर आ गया। आज दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गई वहीं मझोली और छोटी कंपनियों में दिवाली का रुख बना रहा। इससे बीएसई का मिड कैप 0.04 प्रतिशत बढ़कर 20228.07 अंक पर और स्मॉल कैप 0. 5 5 प्रतिशत उठ कर 19778.67 अंक पर पहुंच गया। आज बीएसई में कुल 3107 कंपनियों में कारोबार हुआ,जिनमें से 1476 हरे निशान में और 1491 लाल निशान में रही, जबकि 140 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
आज बीएसई में शामिल अधिकांश समूह में बिकवाली देखी गई। हेल्थ केयर 0.9 प्रतिशत, बैंकिंग 0.70 प्रतिशत और और वित्त 0.88 प्रतिशत बिकवाली हुई। पावर समूह में सबसे अधिक 1.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
बात अंतरराष्ट्रीय बाजारों की करें, तो चीन के शंघाई कंपोजिट 1 पॉइंट 4 3 प्रतिशत और हॉन्ग कोंग के हैंग सेंग 1.10प्रतिशत की तेजी रही, जबकि जापान का निक्की 0.51 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.61 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.22 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
सेंसेक्स आज 108 अंकों की गिरावट के साथ 5199 6.94 अंक पर खुला। उतार चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान बीच सत्र में यह 52078.15 अंक के उच्चतम स्तर तक गया, लेकिन इसके बाद यह 51586.34 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। अंत में यह पिछले दिवस के 5210 4.17 अंक की तुलना में 0.77 प्रतिशत अर्थात 400.34 अंक गिरकर 51703.83 अंक पर रहा। वहीं निफ्टी 34 अंको की गिरावट के साथ 15279.90अंक पर खुला। इसने 15314.30 अंक के उच्चतम और 15160.75 अंक के निचले स्तर के बीच कारोबार किया। आखिर में गत कारोबारी दिवस के 15313.45 अंक की तुलना में 0.61 प्रतिशत अर्थात 104 .55 अंक लुढकर 15208.90 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में नेस्ले इंडिया 2.80 प्रतिशत, बजाज फिन सर्व 2.61 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 2.48 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.41प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 2.46प्रतिशत,मारुति 2.45 प्रतिशत, डॉ रेड्डीज 2.01प्रतिशत, एचडीएफसी 1.83 प्रतिशत, कोटक बैंक 1. 6 1प्रतिशत, सन फार्मा 1.55प्रतिशत, ओएनजीसी 1.49 प्रतिशत , हिंदुस्तान युनिलीवर 1.47 प्रतिशत,टीसीएस 1.15 प्रतिशत, एचसीएलटेक 1.02 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.95 प्रतिशत, टाइटन 0.78 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.67 प्रतिशत, इंफोसिस 0.63 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.59 प्रतिशत, आईटीसी 0.2 7प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.23प्रतिशत और एलटी में 0.03प्रतिशत की गिरावट रही।
वहीं स्टेट बैंक 2.39प्रतिशत, पावर ग्रिड 2.04प्रतिशत, एनटीपीसी 1.33 प्रतिशत, रिलायंस 1.12 प्रतिशत , बजाज ऑटो 0.82प्रतिशत, एक्सिस बैंक 0.28 प्रतिशत, महिंद्रा 0.25प्रतिशत और एयरटेल में 0.01 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।