Courtesy ANI

पीएम मोदी ने राज्यसभा में किसानों के आंदोलन पर बड़ी बयान दिया. मोदी ने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए काम करती आई है और काम करती रहेगी वो कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाएगी जो देश के अन्नदाताओं को मायूस करे. मोदी ने कहा कि किसानों के लिए एमएसपी थी, एमएसपी है और आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि लोग इस पर भ्रम फैला रहे हैं.

वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि देश संविधान और कानून से चलता है, ना कि भरोसे से. टिकैत राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य है, था और रहेगा. टिकैत ने कहा, “प्रधानमंत्री ने आज कहा कि एमएसपी है, था और रहेगा. लेकिन, ये नहीं कहा कि एमएसपी के लिए कानून बनाया जाएगा. देश भरोसे से नहीं चलता. ये संविधान और कानून से चलता है.” राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून के मुद्दे पर हम पूरे देश में जाएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे. कृषि कानून के बारे में बताएंगे कि सरकार मान नहीं रही है. कानून वापस नहीं ले रही है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि जो जहां है, वहीं प्रदर्शन करें. हमारे पास उनको बिठाने के लिए संसाधन नहीं हैं.”

टिकैत ने कहा कि हम सरकार की बात मान रहे हैं. सरकार बात तो करे. लेकिन, देश भरोसे से नहीं कानून और संविधान से चलता है और बोलने से नहीं कानून बनने से होगा. उत्तराखंड आपदा में पीड़ितों की मदद के सवाल पर भारतीय किसान यूनियन के नेता ने कहा, “जो भी सामान भेजना होगा, हम वहां भेजेंगे. हमने अपने लोगों से कह दिया है कि उत्तराखंड में जिसको भी मदद की जरूरत होगी भिजवाएंगे और रिपोर्ट मंगवाएंगे. टीम भी भेजेंगे ताकि जमीनी हालात का पता लगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here