प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम और पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। सबसे पहले मोदी असम के सोनितपुर पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में सवेरा पूर्वोत्तर से होता है और उसी पूर्वोत्तर को विकास के सवेरे के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। मोदी पिछले 16 दिन में वे दूसरी बार इन दोनों राज्यों के दौरे पर हैं। इससे पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को इन दोनों राज्यों का दौरा किया था।
मोदी ने सोनितपुर के ढेकियाजुली में हाईवे प्रोजेक्ट असोम माला की शुरुआत की। बिश्वनाथ और चराइदेव में एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला भी रखी। इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 1100 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।
मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “हल्दिया में एक प्रोग्राम है, जहां भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) द्वारा निर्मित एलपीजी टर्मिनल को देश को सौंपा जाएगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट के दोबी-दुर्गापुर नेचुरल गैस पाइपलाइन को भी देश को समर्पित किया जाएगा।”
वहीं पीएमओ (PMO) यानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया, “पीएम नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को असम और पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। सुबह 11:45 बजे असम में प्रधानमंत्री दो अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे और असम में सोनितपुर जिले के धेकियाजुली में ‘असम माला’ की शुरुआत करेंगे जो कि राज्य हाईवे और प्रमुख जिलों के लिए सड़कों से जुड़ी एक योजना है।”
पीएम मोदी के आज के कार्यक्रम
- पीएम मोदी सुबह 11:45 बजे असम के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में एक कार्यक्रम में ‘असोम माला’ कार्यक्रम को शुरू करेंगे।
- मोदी असम में बिश्वनाथ और चराइदेव में मेडिकल कॉलेजों तथा अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे।
- पीएम शाम 4:50 बजे पश्चिम बंगाल के हल्दिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ करेंगे।
- हल्दिया में ही मोदी बीपीसीएल (BPCL) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड की एलपीजी (LPG) इंपोर्ट टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- मोदी ऊर्जा गंगा परियोजना के तहत डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन सेक्शन को भी देश को समर्पित करेंगे।
- पीएम हल्दिया रिफाइनरी की दूसरी कैटेलिटिक-इसोडेवेक्सिंग इकाई की आधारशिला रखेंगे।
- पीएन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-41 पर रानीचक, हल्दिया में एक फोरलेन ROB-कम-फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे।