ट्रैक्टर परेड…टूटे बैरिकेड्स, किसान आपे से बाहर, गतिरोध के बीच घमासान

0
211

नई दिल्ली. जिसका डर था, आखिर वही बात हो गई। ट्रैक्टर परेड निकालने पर अड़े किसान अपना संयम खो बैठे और पुलिस के साथ उनकी झड़प शुरू हो ही गई। दिल्ली पुलिस से इजाजत मिलने के बाद आज मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली में ‘ट्रैक्टर परेड’ निकाल रहे हैं। इसके लिए किसानों ने सभी जगहों पर पुलिस के बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली की सीमाओं में दाखिल होना शुरू कर दिया है। सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं और दिल्ली में दाखिल हो गए हैं। ऐसा की कुछ नजारा गुरुग्राम में फरीदाबाद में भी देखा जा रहा है। गाजीपुर बॉर्डर से किसानों की ट्रैक्टर रैली शुरू हो गई है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि हमें एक रूट दिया गया है, हम उसी रूट से जा रहे हैं। आंदोलन खत्म नहीं होगा। नियमों का पूरा पालन किया जाएगा।

गतिरोध की खबरें : तीन विवादित कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संघों ने कहा था कि उनकी परेड मध्य दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगी और यह गणतंत्र दिवस पर होने वाली आधिकारिक परेड के समापन के बाद ही शुरू होगी, लेकिन राजधानी में अलग-अलग जगहों से किसानों और पुलिस के बीच गतिरोध की खबरें आ रही हैं। इससे पहले किसानों की ट्रैक्टर रैली को रोकने के लिए राजधानी के करनाल बाईपास पर रातोंरात अस्थायी दीवार खड़ी कर दी गई। इससे पहले किसानों की ट्रैक्टर परेड के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को अलग से एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को आगाह किया है कि वे ट्रैक्टर परेड के रूट के आस-पास से ना गुजरें, वरना दिक्कत हो सकती है। ट्रैफिक के लिए किसी प्रकार की रोकटोक नहीं है। केवल ट्रैक्टर रैली के लिए जाने वाले बॉर्डर से नहीं जा सकेंगे।

सख्त कार्रवाई के संकेत : किसानों की ट्रैक्टर रैली पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी एच. सी.अवस्थी ने कहा कि हमारे सारे जिलों में अधिकारी मुस्तैद हैं। उनको दिशानिर्देश दे दिए गए हैं। कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बनाकर रखी जाएगी। कोई उपद्रव करता है तो कानून के हिसाब से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ताजा स्थिति
-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर गलत दिशा से दिल्ली में घुसे हजारों किसान अक्षरधाम की तरफ बढ़ रहे हैं। -ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली कूच कर रहे किसान आनंद विहार अंडरपास पर पहुंचे। किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
-फरीदाबाद में गणतंत्र दिवस पर पुलिस के बैरिकेड तोड़कर किसान ट्रैक्टर रैली दिल्ली के लिए रवाना हुई, टकराव की आशंका।
-ट्रैक्टर परेड के दौरान गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों का एक जत्था बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ा।
-यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों का भारी हुजूम है। ट्रैक्टरों की कई किलोमीटर तक लाइन लगी हुई है। किसान कई गुट में बंटे हुए हैं। ट्रैक्टरों को जिस तरफ रास्ता मिल रहा है, वो उधर की तरफ चल रहे हैं।
-किसान गाजीपुर आनंद विहार कट से दो हिस्सों में बंट चुके हैं। कुछ किसान आनंद विहार की तरफ जा रहे तो कई सीधे फ्लाईओवर से होते हुए अक्षरधाम जाने वाले रास्ते की तरफ बढ़ रहे हैं।
-फरीदाबाद में नेशनल हाईवे पर झाड़सेंतली के पास पुलिस ने भारी वाहन रोके। नेशनल हाईवे पर सोफ्ता के पास फरीदाबाद-पलवल सीमा पर पुलिस ने हाईवे पर ट्रक लगाकर रोका रास्ता, लंबा जाम लगा।

इधर जानें से बचें : ट्रैक्टर रैली सिंघु बॉर्डर से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी, शाहबाद डेरी, बरवाला गांव, पूंठ खुर्द, कंझावला टी पॉइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़, औचंदी बॉर्ड, खरखौदा टोल प्लाजा होते हुए निकलेगी। ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-44/जीटी करनाल रोड, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली मेट्रो स्टेशन, बादली-बवाना रोड, बवाना-कंझावला रोड, कंझावला रोड पर औचंदी बॉर्डर तक और बवाना रोड के बवाना चौक तक के हिस्से से बचकर निकलने की सलाह दी है। क्योंकि इन रास्तों पर जनरल ट्रैफिक को रोका जा सकता है या जाम का सामना करना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here