कोरोना संकट का सामना कर रही देश की जनता पर आज फिर महंगाई की मार पड़ी। तेल विपणन कंपनियों ने पांच दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की, जिसके बाद बुधवार को  दिल्ली में पेट्रोल का भाव रिकॉर्ड स्तर पर तथा वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 91 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया।

मुंबई में आज पेट्रोल 91.07 रुपये प्रति लीटरर बिका, जो चार अक्टूबर 2018 के रिकार्ड भाव 91.34 रुपये से मात्र 27 पैसे कम है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को  पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमशः 25 तथा 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद आज दिल्ली में पेट्रोल नए रिकार्ड स्तर 84.45 रुपये पर पहुंच गया।  इससे पहले सात जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकार्ड 84.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थी। इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को राजधानी में पेट्रोल के दाम 84 रुपये प्रति लीटर के रिकार्ड स्तर पर रहे थे। वहीं यहां डीजल 74.63 रुपये प्रति लीटर हो गया।

इसी प्रकार कोलकाता में 85.92 पेट्रोल रुपये और डीजल 78.22 रुपये लीटर तथा चेन्नई में पेट्रोल 87.18 रुपये और डीजल 79.95 रुपये लीटर तक पहुंच गया है। आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे…
पेट्रोल        डीजल
दिल्ली        84.45  74.63
मुंबई        91.07         81.34
चेन्नई        87.18         79.95
कोलकाता  85.92         78.22

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here