File Picture

भारत में कोरोना वैक्सीन का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। देशभर में 16 जनवरी को देश में वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने वाला है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन की तैयारियों और कोरोना की स्थिति की जानकारी ली। पीएम मोदी ने कहा कि जिन दो मेड इन इंडिया वैक्सीन को हमने मंजूरी दी है, वो दुनिया में सबसे ज्यादा किफायती हैं। उन्होंने बताया कि इन वैक्सीनों को देश की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों में हमारा लक्ष्य 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का है। उन्होंने बताया कि इन दो वैक्सीनों के अलावा चार और वैक्सीन पाइपलाइन में हैं।

पीएम ने कहा कि देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई निर्णायक चरण में है और सभी को यह सुनिश्चित करना है कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैले तथा शरारती तत्व में इसमें किसी तरह की बाधा न डालें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here