नया साल यानी 2021 की शुरुआत में मुकेश अबानी के नेतृत्व वाली जियो ने ग्राहकों को जोर का झटका धीरे से दिया है। कंपनी अभी तक ऑफ-नेट कॉल पर 10 रुपये खर्च करने वाले यूजर्स को एक जीबी डेटा ऑफर करती थी। यानी कंपनी एक हजार रुपये टॉक टाइम प्लान के साथ 100 जीबी डेटा फ्री में देती थी, लेकिन कंपनी अब इस सुविधा को बंद कर रही है। आपको बता दें कि कंपनी ने हर नेटवर्क पर वॉइस कॉलिंग फ्री कर दी है।

रिलायंस जियो ने 2020 के आखिर में ऐलान किया था कि जीरो IUC सिस्टम के लागू होने के बाद जियो ग्राहक हर नेटवर्क पर मुफ्त में वॉइस कॉल कर पाएंगे। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि ऑफ-नेट कॉल के लिए जियो ने ग्राहकों से अपने टॉक टाइम प्लान के साथ 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज वसूलना शुरू किया था। इसके लिए कंपनी इन प्लान में उपभोक्ताओं को अतिरिक्त डेटा ऑफर करती थी।

रिलायंस जियो के पास 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और एक हजार रुपये तक के टॉक टाइम प्लान हैं। इनमें 100 जीबी तक मुफ्त डेटा मिलता है,  लेकिन अब ये प्लान सिर्फ फ्री टॉक टाइम के साथ आते हैं। 1000 रुपये वाले जियो टॉप-अप प्लान में अब 844.46 रुपये टॉक टाइम मिलता है।

कंपनी ने 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 401 रुपये वाले जियो 4G डेटा वाउचर्स को भी रिवाइज कर दिया है। 11 रुपये वाले 4G डेटा वाउचर में अभी तक नॉन-जियो नेटवर्क पर 75 मिनट जबकि 101 रुपये वाले पैक में एक हजार मिनट्स मिलते थे। पहले जियो ने वॉइस कॉलिंग के अलावा इन डेटा वाउचर्स में डबल डेटा बेनिफिट भी देना शुरू कर दिया था। कंपनी पहले 11 रुपये वाला 4G डेटा वाउचर 400MB डेटा बेनिफिट देती थी, लेकिन अब इसमें 800MB डेटा मिलता है।

जियो ने अपने 4G डेटा वाउचर्स के डेटा बेनिफिट में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन नॉन-जियो कॉलिंग बेनिफिट को हटा दिया है। यानी अब इन 4G डेटा वाउचर्स के साथ किसी तरह के वॉइस कॉलिंग बेनिफिट नहीं मिलते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here