File Picture

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात के राजकोट में एम्स (AIIMS) यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखी। इस दौरान मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2020 ने हमें सिखाया कि स्वास्थ्य ही संपदा है। उन्होंने कहा कि यह पूरा साल चुनौतियों भरा रहा। कोरोना वैक्सीन की तैयारी अब आखिरी फेज में है और नया साल इलाज की उम्मीद लेकर आ रहा है। नए साल में हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने पहली बार कहा कि अब दवाई भी और कड़ाई भी…यानी कोरोना की दवा आने पर भी लापरवाह नहीं होना है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन भारत के लाखों डॉक्टरों, हेल्थ वॉरियर्स, सफाई कर्मियों, दवा के दुकानों में काम करने वालों तथा दूसरे फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स क याद करने का है। सुनिये मोदी का पूरा संबोधन

आपको बता दें कि सरकार ने राजकोट AIIMS के लिए 201 एकड़ जमीन की मंजूरी दी है। इसे बनाने में 1195 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है तथा 2022 के मध्य तक इसके पूरे होने की उम्मीद की जा रही है। 750 बेड वाले AIIMS में 30 बेड वाला आयुष ब्लॉक भी होगा। साथ ही इसमें 125 MBBS की सीटें और 60 नर्सिंग सीटें होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here