rahul gandhi
File Picture

दिल्लीः किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि मोदी सरकार किसानों के हितों की बात कर सिर्फ दिखावा करती है,  लेकिन असलियत में वह पूंजीपतियों की हितैषी है और इसीलिए उसने  उद्योगपतियों का खरबों रुपए का कर्ज माफ किए हैं।

उन्होंने कहा , “ 23 खरब 78 अरब 76 करोड  रुपए का क़र्ज़ इस साल मोदी सरकार ने कुछ उद्योगपतियों का माफ़ किया। इस राशि से कोविड के मुश्किल समय में 11 करोड़ परिवारों को 20-20 हज़ार रुपए दिए जा सकते थे। मोदी जी के विकास की असलियत।”

आपको बता दें कि राहुल ने मोदी सरकार को उद्योगपतियों के लिए काम करने वाला तंत्र बताते हुए लगातार उस पर हमला करते रहते हैं। राहुल के मुताबिक केंद्र की मौजूदा सरकार को आम जनता और किसानों से ज्यादा अपने चंद पूंजीपति मित्रों की फिक्र होती है और उन्हीं के हित में बराबर निर्णय लेती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here