file Picture

विश्व के कई देशों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान शुरू होने के बीच इस महामारी का कहर जारी है। दुनियाभर में अब तक  8.19 करोड़ के ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 17 लाख 89 हजार से ज्यादा लोग काल के गाल में जमा चुके हैं। यह आंकड़ा अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक है। ब्रिटेन में टीकाकरण अभियान शुरू होने तथा कुछ हिस्सों में लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही। यहां मंगलवार को एक ही दिन में 53 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं कोविड के नए स्ट्रेन ने अमेरिका में भी दस्तक दे दी है।

ब्रिटेन में कोरोना से बिगड़े हालात
ब्रिटेन में मंगलवार को 53 हजार 135 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में इस संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। वहीं यहां मंगलवार को 414 मरीजों की इस संक्रमण के कारण मौत हुई। ।इसके एक दिन पहले यानी सोमवार को यहां 40 हजार मामले दर्ज किए गए थे। उधर, ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि हम सिर्फ इतना कह सकते हैं कि क्रिसमस के बाद नया डेटा सामने आया है। इसमें कोई दो राय नहीं कि देश में संक्रमण बहुत तेजी से फैला है।

अमेरिका पहुंचा कोरोना का नया स्ट्रेन

ब्रिटेन पाए गए नए स्ट्रेन यानी कोविड-19 के नए वैरिएंट ने अमेरिका में भी दस्तक दे दी है। अमेरिका में कोलारेडो के एक अस्पताल में एक मरीज में नए स्ट्रेन के लक्षण मिले हैं। इसके बाद अमेरिकी प्रशासन सतर्क हो गया है। आपको बता दें कि कोरोना के कारण अमेरिका में पहले ही हालात खराब हैं और नए स्ट्रेन के बारे में कहा जा रहा है कि यह पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है।

कमला हैरिस ने लगवाया टीका

अमेरिका की नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।  इसके पहले नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन भी वैक्सीनेशन करा चुके हैं। इसके अलावा वाइस प्रेसिडेंट माइक पेन्स और उनकी पत्नी भी टीका लगवा चुके हैं, लेकिन मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं कराया। कमला हैरिस ने वैक्सीनेशन का पहला डोज लेने के बाद कहा कि मैं लोगों से अपील करती हूं कि वे वैक्सीन जरूर लगवाएं। यह हमारी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। भरोसा कीजिए यह वैक्सीन बिल्कुल सेफ है।

 

ब्रिटेन में पाया गया नया स्ट्रेन  पाकिस्तान भी पहुंच चुका है। यहां के सिंध प्रांत में तीन नए मरीजों में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान में कोविड-19 की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here