सोशल मीडिया

पूर्वी दिल्ली एमसीडी यानी नगर निगम दफ्तर सोमवार को आप (AAP) तथा बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर जूमतजूती हुई। आप पार्षद फंड में हेराफेरी और तीन नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान आप तथा बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

वीडियो में कुछ पार्षद हाथ में चप्पल तो कुछ पार्षद जूता लहराते नजर आ रहे हैं। बीजेपी पार्षदों ने ‘केजरीवाल शर्म करो और निगम का पैसा जारी करो’ के नारे लगाए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी शासित उत्तरी नगर निगम में कथित तौर पर 2500 करोड़ रुपए की हेराफेरी हुई है, जिसकी जांच सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरों से करवाने की मांग को लेकर आप पार्षद हंगामा करने लगे। आप पार्षद पर्चे लहरा रहे थे और नारेबाजी भी कर रहे थे।

वहीं बीजेपी पार्षदों ने दिल्ली सरकार पर निगम कर्मचारियों को सैलरी नहीं देने का आरोप लगाया। बीजेपी पार्षदों का कहना था कि दिल्ली सरकार निगम कर्मचारियों की सैलेरी का पैसा नहीं दे रही है। इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here