दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरे देश बन गया है, जहां पर इस जानलेवा विषाणु से एक करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में 25,153 नये मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,00,04,600 हो गया। वहीं इस दौरान इस प्राण घातक विषाणु के कारण 347 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 1,45,136 हो गई है। देश में अब तक 95.50 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं देश में इस समय 3.08 लाख से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं।
देश में कोरोना के एक्टिव मामले दर 95.46 प्रतिशत हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की दर 3.09 लाख पर आ गए हैं और मृत्यु 1.45 प्रतिशत रह गई है।