संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस ने रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने मोदी पर मुनाफा कमाने तथा जनता को लूटने का आरोप लगाया है।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को रसोई गैस की कीमत में हुई बढ़ोतरी को बीजेपी सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति का परिणाम बताया और कहा कि वह अपने फायदे के लिए जनता को लूट रही है। उन्होंने ट्वीट कह कहा, “किसके अच्छे दिन मोदी जी। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100 रुपये बढ़े!
सब्सिडी वाला सिलेंडर
16 मई 2014-412 रुपये
आज-595.86 रुपये
बढ़ौतरी-183.86 रुपये
बिना-सब्सिडी
एक अगस्त 2019 को एक सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपये जो
आज- 694 रुपए है।
मुनाफ़ाख़ोर भाजपा सरकार,
जनता के बजट पर वार”
बिना-सब्सिडी 1 अगस्त 2019-₹574.50 आज-₹694 बढ़ौतरी-₹120
मुनाफ़ाख़ोर भाजपा सरकार, जनता के बजट पर वार !