देश में नवंबर महीने में यात्री वाहनों की बिक्री में पांच फीसदी और दुपहिया वाहनों की बिक्री में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यह जानकारी वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम  शुक्रवार को दी।

सियाम द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार देश में नवंबर महीने  2,64,898 यात्री वाहन की बिक्री हुई, जो पिछले साल नवंबर के 2,53,139 इकाई की तुलना में 4.65 प्रतिशत अधिक है। वहीं इस दौरान  कारों की बिक्री में 2.77 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह आंकड़ा 1,49,949 इकाई का रह गया । बात उपयोगी वाहनों की करें, तो इनमें बिक्री 17.16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और यह  1,03,525 इकाई पर रहे। वहीं  वैनों की बिक्री 8.23 प्रतिशत बढ़कर 11,424 इकाई पर पहुंच गई।

इसी तरह से दुपहिया वाहनों की बिक्री में 13.43 प्रतिशत की वृद्ध हुई । देश में नवंबर 2019 में 14,10,939 दुपहिया वाहन बिके थे। इस साल नवंबर में यह आंकड़ा 16,00,379 इकाई पर पहुंच गया है। इनमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 14.90 प्रतिशत बढ़कर 10,26,705 इकाई पर और स्कूटरों की बिक्री 9.29 फीसदी की वृद्धि के साथ 5,02,561 इकाई रही।

बात तिपहिया वाहनों की करें तो इनकी बिक्री 57.64 प्रतिशत घटकर 23,626 इकाई रह गई।  हालांकि यात्री वाहनों का निर्यात घटा है, जबकि दुपहिया वाहनों का निर्यात बढ़ा है। इस साल नवंबर में 38,300 यात्री वाहन निर्यात किये गए, जो एक साल पहले के मुकाबले 34.26 प्रतिशत कम है। दुपहिया का निर्यात 9.45 फीसदी बढ़कर 3,27,403 इकाई रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here