बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रखर
दिल्लीः देश में चालू वित्त वर्ष जुलाई से सितंबर तक की तिमाही में 28 अरब डॉलर से अधिक एफडीआई यानी विदेशी प्रत्यक्ष निवेश आया है। यह जानकारी केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शनिवार को दी।
मंत्रालय की ओर से आज यहां जारी आंकड़ों में बताया कि वित्त वर्ष 2020- 21 की दूसरी तिमाही में कुल एफडीआई 28 अरब 10 लाख डॉलर दर्ज किया गया है। इस अवधि में एफडीआई में डॉलर के संदर्भ में 15 प्रतिशत और रुपए के हिसाब से 23 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में एफडीआई करने वाले शीर्ष 10 देशों में मॉरीशस , सिंगापुर , जापान , अमेरिका, नीदरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस , केमैन आईलैंड और साइप्रस शामिल है। सर्वाधिक एफडीआई ऑटोमोबाइल, सेवा क्षेत्र, दूरसंचार , निर्माण उद्योग, फार्मा, होटल , व्यापार, सूचना प्रौद्योगिकी और रसायन क्षेत्र में आया है। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि सर्वाधिक एफडीआई आकर्षित करने वाले राज्यों में गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना झारखंड, हरियाणा, तमिल नाडु , उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है।