स्पोर्ट्स डेस्क
प्रखर प्रहरी
न्यूयॉर्कः दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएन ओपन से बाहर हो गए हैं। उन्हें छह सितंबर को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान एक महिला अधिकारी को गेंद मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।

यूएसटीए यानी अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा है कि ग्रैंड स्लैम के नियमानुसार यदि कोई खिलाड़ी किसी अधिकारी या दर्शक को चोटिल करता है तो उस पर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे टूर्नामेंट के लिए अयोग्य ठहरा जा सकता है। यूएनटीए ने कहा कि मैच रैफरी ने जोकोविच को षी पाया। इसलिए नियम के अनुसार टूर्नामेंट में प्री क्वार्टर मुकाबले तक पहुंचने पर जोकोविच को मिलने वाली इनामी राशि काट ली जाएगी। साथ ही खिलाड़ी को मिलने वाले रैंकिंग पाइंट भी कम कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि जोकोविच प्री क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान स्पेन के पाब्लो कार्रेनो बुस्टा से मुकाबले में पहले सेट में 5-6 से पिछड़ गए थे और इसी दौरान उनका एक शॉट महिला अधिकारी के गर्दन में जा लगा जिसकी वजह से उसे कुछ देर के लिए सांस लेने में दिक्कत हुई। हालांकि जोकोविच महिला के पास उसका हालचाल लेने पहुंचे थे। इसके बाद टूर्नामेंट रेफरी के साथ बातचीत कर अंपायर ने कार्रेनो बुस्टा के मुकाबला जीतने की घोषणा कर दी।

सर्बिया के खिलाड़ी जोकोविच ग्रैंड स्लैम इतिहास से बाहर किए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 1990 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जॉन मैकनरो जबकि 2000 में फ्रेंच ओपन में स्टीफन कोबेक को बाहर का रास्ता दिखाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here