विदेश डेस्क

प्रखर प्रहरी

मास्कोः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज रूस की राजधानी मास्को एससीओ यानी शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन की बैठक में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने इशारों में चीन को कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के लिए आक्रामक तेवर को खत्म करना जरूरी है।

राजनाथ ने हाल के दिन में पूर्वी लद्दाख में एलएसी यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की ओर तेज होती सैन्य गतिविधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि एक-दूसरे के प्रति विश्वास, गैर-आक्रामकता और संवेदनशीलता का माहौल एससीओ क्षेत्र की शांति, स्थिरता और सुरक्षा के लिए अहम है। उन्होंने कहा कि चरमपंथी प्रॉपगैंडा से निपटने के लिए और कट्टरवाद को खत्म करने के लिए आतंकवाद विरोधी मकैनिज्म को अपनाया जाना बड़ा फैसला है।उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद और इसका समर्थन करने वाले लोगों की निंदा करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here