बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः स्कूटर के शौकीनों को रोमांचित करने के लिए भारतीय वाजार में वेस्पा का एक धांसू स्कूटर आ रहा है। इस स्कूटर को बनान वाली इटली की कंपनी पियाजियो ने एक सिंतबर को भारत में इसे लॉच करने की घोषणा की है। रेसिंग सिक्स्टीज बीएस 6 वेस्पा एसएक्सएल150 पर आधारित होगा। इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में बीएस 6 वेस्पा के साथ दिखाया गया था। कंपनी भारतीय बाजार में इस स्कूटर को इस साल मार्च में ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति के कंपनी ने डेट टाल दी थी।

वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज स्कूटर का लुक बेहद शानदार है। इसमें इंडीकेटर-माउंटेड एप्रन, स्मोक्ड विंडस्क्रीन, गोल्ड कलर्ड वील्स दिए गए हैं। साथ ही स्कूटर में यूएसबी चार्जर दिया गया है। इस स्कूटर में अंडर-सीट लाइट दी गई है। साथ ही स्कूटर में रेड और गोल्ड ग्राफिक्स के साथ वाइट बेस कलर होगा। वहीं, हेडलाइट सराउंड, मिरर्स के साथ एगजस्ट कैन पर मैट ब्लैक फिनिश होगी।

इस स्कूटर में बीएस6 कंप्लायंट 150सीसी, थ्री वॉल्व, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है, जो कि 7,600आरपीएम  पर 10.4एसपी  का पावर और 5,500आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर में ऑटोमैटिक सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज के फ्रंट वील में डिस्क ब्रेक दिया गया है, जबकि रियर साइड में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बेहतर हैंडलिंग के लिए इसमें सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है।

स्कूटर के फ्रंट में सिंगल साइडआर्म अब्जॉर्बर सस्पेंशन ड्यूटी निभाता है, जबकि रियर में यह काम ड्यूल-इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक सस्पेंशन यह काम करता है। भारत में बीएस-6 इंजन वाले एसएक्सएल 150 स्कूटर की कीमत 1.26 लाख रुपये है। वहीं लिमिटेड एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्स्टीज की कीमत इससे कुछ ज्यादा हो सकती है। इस स्कूटर का एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here