दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशासियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
नायडू ने आज कहा, ” राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं!” उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने हमारी खेल-कूद की गतिविधियों को बाधित कर रखा है. लेकिन आज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना ज्यादा जरूरी है, तभी हम संक्रमण से लड़ पाएंगे। अतः नियमित योग करें… व्यायाम करें.’फिट इंडिया’ को जन-आंदोलन बनाएं। उन्होंने कहा, ” इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनकी जन्म जयंती को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।”
वहीं मोदी ने कहा, “आज राष्ट्रीय खेल दिवस पर हम मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि देते हैं, जिनकी हॉकी स्टिक का जादू कभी नहीं भुलाया जा सकता है। आज हमारे प्रतिभाशाली एथलीटों की सफलता के लिए परिवारों, कोचों और सहयोगी कर्मचारियों द्वारा दिए गए उत्कृष्ट समर्थन की सराहना करने का भी दिन है। राष्ट्रीय खेल दिवस उन सभी खिलाड़ियों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का दिन है, जिन्होंने विभिन्न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और हमारे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।”
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “भारत सरकार खेल को लोकप्रिय बनाने और भारत में खेल प्रतिभाओं को समर्थन देने के लिए कई प्रयास कर रही है। मैं सभी से खेल और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आग्रह करता हूं. ऐसा करने के कई फायदे हैं। हर कोई खुश और स्वस्थ हो सकता है।“
शाह ने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ” हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन। एक अभूतपूर्व चरित्र जिन्होंने अपने जादुई खेल से तीन ओलंपिक मेडल जीते और लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी प्रतिभा, कामयाबियां और मातृभूमि के प्रति समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्ररेणा का स्रोत बना रहेगा।”
इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिनकी जन्म जयंती को 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के रूप में मनाया जाता है। #NationalSportsDay2020 pic.twitter.com/ki8ZP83ORB
— Vice President of India (@VPSecretariat) August 29, 2020
Today, on #NationalSportsDay, we pay tributes to Major Dhyan Chand, whose magic with the hockey stick can never be forgotten.
This is also a day to laud the outstanding support given by the families, coaches and support staff towards the success of our talented athletes.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2020
Tributes to wizard of hockey Major Dhyan Chand ji on his jayanti.
A phenomenal legend, who won three Olympic gold medals & mesmerised millions through his magical technique. His talent, achievements & devotion towards the motherland continues to inspire the generations to come. pic.twitter.com/PLt1GgHCjs
— Amit Shah (@AmitShah) August 29, 2020