जानिये कैसा रहेगा आज आपका दिनः-

14 जून 2020 का राशिफलः-
मेष-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम भी ठीक-ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा क्षीण समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-रुका धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। शासन सत्‍ता पक्ष से कुछ शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय है। प्रेम की स्थिति अभी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।

कर्क-जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी बात दिख रही है। प्रेम की स्थिति मध्‍यम बनी हुई है। व्‍यापार भी अभी मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह-स्थितियां विपरीत हो चुकी हैं। बचकर पार करें। प्रेम में तू-तू,मैं-मैं न करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा मध्‍यम समय है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-चोट लगने का भय है। कोई जोखिम न लें। बहुत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, व्‍यापार ठीक ठाक है। प्रेम भी करीब-करीब ठीक है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला-मधुमेह के रोगियों के लिए अच्‍छा समय नहीं है। ध्‍यान देने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। शत्रु मित्रता करना चाहेगा। प्रेम के वशीभूत कोई अच्‍छी चीज हो सकती है। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। मिलाजुला सा समय है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-आपस में तू-तू, मैं-मैं से बचें। लिखने-पढ़ने के लिए अच्‍छा समय है। साहित्‍यकारों के लिए सही समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार ठीक ठाक है। प्रेम की स्थिति में थोड़ी भावुकता, अधीरता दिखाई पड़ रही है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। घर में उत्‍सव सा माहौल रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम ठीक ठाक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से थोड़ा सा सुधार की ओर जा रहे हैं। भगवान विष्‍णु को प्रणाम करते रहें।

मकर-पराक्रम वाला समय है। योजनाएं फलीभूत होंगी। अच्‍छा समय चलने लगा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान बनाए रखें। प्रेम में अभी नई शुरुआत न करें। मां काली की वंदना करें।

कुंभ-जुआ, सटटा, लॉटरी में पैसे नहीं लगाएं। कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। बाकी सही समय है। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान जरूर रखें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक-ठाक समय है।प्रेम के दृष्टिकोण से हाइपर अभी नहीं होना है। गणेश जी की वंदना करते रहें।

मीन-ओजस्‍वी, तेजस्‍वी बने रहेंगे। जो चाहेंगे, उसकी उपलब्‍धता होगी। प्रेम में नजदीकियां। भाग्‍य अभी कम साथ दे रहा है। आने वाले समय में वह भी सही हो जाएगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी थोड़ा बेहतर समय शुरू हो रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here