बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

मुंबईः अमेरिकी शेयर बाजारों में 11 जून जबरदस्त गिरावट दर्ज किये जाने का असर आज घरेलू शेयर बाजारों में देखने मिला। बीएसई का सेंसेक्स खुलते ही करीब 1,200 अंक तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 350 अंक से अधिक लुढ़क गया।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस साल स्थानीय अर्थव्यवस्था में साढ़े छह फीसदी की मंदी की आशंका जताने से 11 जून को वहां के शेयर बाजारों में छह से सात प्रतिशत की गिरावट देखी गई और इसका असर आज एशियाई बाजारों में देखने को मिला। 33,538.37 अंक पर गुरुवार को बंद होने वाला बीएसई का सेंसेक्स चौतरफा बिकवाली के बीच 1101.68 अंक लुढ़ककर 32,436.69 अंक पर खुला और थोड़ी देर में 32,348.10 अंक पर पहुंच गया। बाद में इसकी गिरावट कुछ कम हुई और यह 792.45 अंक यानी 2.36 प्रतिशत की गिरावट में 32,745.92 अंक पर आ गया।

निफ्टी 351.05 अंक की गिरावट के साथ 9,544.95 अंक पर खुला और थोड़ी देर में 9,544.35 अंक तक उतर गया। यह खबर लिखे जाते समय यह 223.55 अंक यानी 2.26 प्रतिशत की गिरावट में 9,678.45 अंक पर था। बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों ने बाजार पर सबसे अधिक दबाव बनाया। सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर छह प्रतिशत से अधिक टूट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here