बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई, जिसके कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12 जून को पेट्रोल की कीमत साढ़े चार महीने और डीजल की 19 महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 57 पैसे बढ़कर 74.57 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। यह इस साल 23 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। वहीं डीजल 59 पैसे महंगा होकर 72.81 रुपये प्रति लीटर हो गया, जो आठ नवंबर 2018 के बाद का इसका अधिकतम खुदरा मूल्य है। इन छह दिनों में पेट्रोल 3.31 रुपये यानी 4.64 प्रतिशत और डीजल 3.42 रुपये यानी 4.93 प्रतिशत महंगा हो चुका है।

पेट्रोल  की कीमत मुंबई में आज 55 पैसे बढ़कर 81.53 रुपये, चेन्नई में 51 पैसे  बढ़कर 78.48 रुपये और कोलकाता में 54 पैसे बढ़कर 76.48 रुपये प्रति लीटर हो  गई। वहीं डीजल कोलकाता में 53 पैसे महंगा होकर 68.70 रुपये, मुंबई में 56 पैसे महंगा होकर 71.48 रुपये और चेन्नई में 50 पैसे की वृद्धि के साथ 71.15 रुपये प्रति लीटर बिका।
देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत निम्नलिखित प्रकार हैः-
महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल
दिल्ली————74.57(+0.57)——-72.81(+0.59)
कोलकाता———76.48(+0.54)——-68.70(+0.53)
मुंबई————-81.53(+0.55)——-71.48(+0.56)
चेन्नई————78.48(+0.51)——-71.15(+0.50)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here