बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

मुंबईः बीएसई का सेंसेक्स आज चार सौ अंक से अधिक की टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 120.80 अंक लुढकर कर 10046.65अक पर बंद हुआ।

एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली से दो दिन बाद शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 413.89 अंक यानी 1.20 प्रतिशत लुढ़ककर 33,956.69 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120.80 अंक अर्थात् 1.19 फीसदी की टूटकर 10,046.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स का यह 02 जून के बाद का और निफ्टी का 04 जून के बाद का निचला स्तर है।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.21 प्रतिशत फिसलकर 12,557.50 अंक पर और स्मॉलकैप एक फीसदी की गिरावट में 11,846.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूट गये। भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ढाई से तीन प्रतिशत तक टूट गये। वहीं, इंडसइंड बैंक में ढाई फीसदी से अधिक तेजी रही। दूरसंचार, बैंकिंग, वित्तीय, तेल एवं गैस तथा ऊर्जा समूहों पर ज्यादा दबाव रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here