File Picture

बिजनेस डेस्क

दिल्लीः देश में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलिंडर आज से महंगा हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के कारण देश की सबसे बड़ी तेल विपणन ने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत में वृद्धि कर दी है।

कंपनी ने बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 14.2 किलोग्राम के बिना सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलिंडर का मूल्य जून से 593 रुपये तय किया गया है। मई में इसकी कीमत 581.50 रुपये थी। इस प्रकार इसकी कीमत में 1.50 रुपये की वृद्धि की गई है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जून महीने के लिए रसोई गैस की कीमत बढ़ी है।इसी वजह से गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। हालांकि इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी इससे प्रभावित नहीं होंगे, क्योंकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 30 जून तक उन्हें मुफ्त सिलेंडर दिया जायेगा।

दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम वृद्धि हुई है। कोलकाता में यह 31.50 रुपये, मुंबई में 11.50 रुपये और चेन्नई में 37 रुपये महँगा हो गया है। वहीं होटल, रेस्त्रां आदि में इस्तेमाल होने वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलिंडर की कीमत सौ रुपये से अधिक बढ़ी है। दिल्ली में इसकी कीमत 110 रुपये बढ़कर 1,139.50 रुपये, कोलकाता में 107.50 रुपये बढ़कर 1,193.50 रुपये, मुंबई में 109.50 रुपये बढ़कर 1,087.50 रुपये और चेन्नई में 109.50 रुपये बढ़कर 1,254 रुपये हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here