यदि आप 10वीं. 12वीं या साइंस से ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक है, तो आपके लिए सुनहरा मौका है। सरकारी कंपनी यूसीआईएल यानी यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 10वी. 12वीं और साइंस से ग्रेजुएशन करने वालों के के लिए माइनिंग मेट से लेकर अप्रेंटिस के कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

योग्यात——————————————पद
ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल) ——– 04
माइनिंग मेट ‘सी’ – ——————————52
बॉयलर कम कंप्रेसर अटेंडेंट ‘ए’ ————– 03
वाइंडिंग इंजन ड्राइवर ‘बी’ – ——————–14
ब्लास्टर ‘बी’ ————————————- 04
अप्रेंटिस (माइनिंग मेट) – ————————53
अप्रेंटिस (लैब असिस्टेंट) – ———————–06

कुल पदों की संख्या 136

कैसे करें आवेदनः-
यूसीआईएल की इस वैकेंसी के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 18 मई 2020 से हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जून 2020 है।
आवेदन के लिए शुल्कः-
सामान्य और ओबोसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। एससी, एसटी, दिव्यांग तथा महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

चयन प्रक्रियाः-

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। इस परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।


आवश्य योगताएंः-
अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यताएं व उम्र सीमा भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। 10वीं पास / 12वीं पास / साइंस से ग्रेजुएट (बीएससी ) इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन के लिए उम्र सीमा

अधिकतम उम्र सीमा पदों के अनुसार 25 साल, 30 साल, 32 साल और 35 साल निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here