दिल्ली डेस्क

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के प्रयासों के तहत गठित किये गये पीएम केयर्स फंड न्यास ने इस संक्रमण के खिलाफ जंग में इस्तेमाल करने के लिए 3100 करोड़ रुपये  की राशि जारी करने का निर्णय लिया है। इसमें 2000 करोड़ रूपये की लागत से देश में ही बने 50 हजार वेंटिलेटर खरीदे जायेंगे।
पीएमओ के अनुसार इसके अलावा 1000 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग प्रवासी कामगारों की देखरेख के लिए और 100 करोड़ रुपये की राशि वैक्‍सीन के विकास में सहायता के लिए दी जाएगी। आपको बता दें कि इस फंड का गठन गत 27 मार्च को किया गया था। इसके न्यास  के अध्यक्ष प्रधानमंत्री  (पदेन अधिकारी) हैं। इसके पदेन सदस्यों में रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here